Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने महिलाओं के साथ किया ‘सांझा प्रयास’ का आयोजन

सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने महिलाओं के साथ किया ‘सांझा प्रयास’ का आयोजन

कानपुर,जन सामना। उड़ान सेवा संस्थान सुजातगंज की समूह की महिलाओं के साथ सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समूह की महिलाओं ने बताया कि हम संस्था के सहयोग से सिलाई का कार्य कर रहे हैं, साथ ही अन्य ट्रेनिंग समय.समय पर मिलती रहती है। जैसे ब्यूटीपार्लर, टेडी बियर बनाना। जिसमें सांझा प्रयास से ट्रेनिंग एंड रिसर्च ऑफिसर सुषमा शुक्ला ने पोस्टर के माध्यम से सुरक्षित गर्भ समापन व परिवार नियोजन के विषय में जानकारी दी। जिस में बताया कि सुरक्षित गर्भ समापन 20 सप्ताह तक कानूनन वैध है, और किन परिस्थितियों में सुरक्षित गर्भ समापन कराया जा सकता है। साथी बताया कि महिलाओं को जानकारी ना होने की वजह से वह इधर.उधर भटकती रहती हैं। कभी.कभी उनकी जान पर भी आ जाती है, लेकिन इस तरह की समस्या होने पर सबसे पहले अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर प्रशिक्षित डॉक्टर से संपर्क करें और उनके सलाह लें। साथ ही संस्था अध्यक्ष उषा ने बताया कि हमारे ग्रुप की महिलाएं बहुत ही साहसी है।बराबर उनमें सीखने की लगन रहती हैं और वह कुछ ना कुछ कार्य करती रहती हैं हमेशा उनके सहयोग के लिए हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहते है। जिससे उनमें कुछ करने का जज्बा बना रहे। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष उषा, रंजना साथ ही 40 महिला महिलाएं उपस्थित रही।