Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेरोजगार युवाओं ने डिग्रियां जलाकर सरकार से मांगा रोजगार

बेरोजगार युवाओं ने डिग्रियां जलाकर सरकार से मांगा रोजगार

कानपुर,जन सामना। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में शिक्षक पार्क परेड में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने केन्द्रीय बजट में बेरोजगारों के लिए कोई ब्लूप्रिंट ना होने एवं रोजगार सृजन की घोषणा ना किये जाने के विरोध डिग्रियों की प्रतिकात्मक प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। डिग्रियां दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार का वादा कर सत्ता में आई, भाजपा सरकार रोजगार देना तो दूर बल्कि लघु उद्योगों, छोटे कारोबारियों को खत्म करने का का काम कर रही है। हाशमी ने कहा वर्ष 2021.2022 के केन्द्रीय बजट में बेरोजगारों के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है। ना ही रोजगार सृजन की घोषणा की गई है। देश को बेचकर ही देश चलाने की तैय्यारी है, ऐसे में युवाओ की उपेक्षा देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। डिग्रियां दहन करने वालो ने M.A, L. L.B, B.A, MBA, b.Sc, B.com कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कैमिकल इंजीनियरिंग के युवा मौजूद रहे। प्रमुख रूप से आदिल कुरैशी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैज़ बेग, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, शारिक इकबाल,मोहम्मद शहरोज़, शारिक सोलंकी, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद मोहसिन, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।