कानपुर,जन सामना। समाजवादी व्यापार सभा सक्रिय रूप से बाज़ारों में अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने के लिए काम शुरू कर चुकी हैं।आज शिवाला में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता की अध्यक्षता में व कानपुर जिला अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के संयोजन में आयोजित बैठक में शिवाला,नवीन मार्किट,एक्सप्रेस रोड, सीसामऊ बाजार,मेस्टन रोड आदि बाज़ारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिन्होंने समाजवादी व्यापार सभा को बाज़ारों में सक्रिय करने का संकल्प लिया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की बजट ने उत्तर प्रदेश के करोड़ों छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारियों को निराश किया। यही हाल उत्तर प्रदेश के बजट में भी होना है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की छोटा व मध्यम वर्गीय व्यापारी नुकसान और तनाव की सीमा तक पहुंच चुका है। भाजपा को अपनी दुर्गति के लिए दिन रात कोस रहा है।समाजवादी व्यापार सभा को ऐसे ही परेशान छोटे व्यापारियों तंक पहुंच के उनके लिए राजनैतिक विकल्प बनना है। सब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कामों को जानते हैं। उनको विश्वास है की सपा सरकार में काम होगा और व्यापार बढ़ेगा।प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने कहा की सच्चाई ये है की व्यापार यदि बचाना है, तो अखिलेश सरकार ही लाना है। 28 फरवरी को कानपुर में समाजवादी व्यापार सभा का कानपुर मंडलीय सम्मेलन आयोजित होगा।कानपुर जिलाध्यक्ष व्यापार सभा ने कहा की लगातार बाज़ारों में बैठक कर ज़्यादा से ज़्यादा प्रतिनिधियों को जोड़ने की रणनीति के तहत काम हो रहा है।28 फरवरी को कानपुर,कन्नौज,इटावा,औरैया व फर्रुखाबाद के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेंन्द्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,मनोज चौरसिया,विनोद पांडे,मो0 इमामुद्दीन आदि मौजूद थे।