Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आम आदमी पार्टी ने की परीक्षायें स्थगित की मांग

आम आदमी पार्टी ने की परीक्षायें स्थगित की मांग

हाथरस,जन सामना। आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के महासचिव गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने एकेटीयू की परीक्षाओं को हटाने की मांग की है। सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से संस्थाएं बंद रहीं। ऑनलाइन पढ़ाई से कोर्स पूरा नहीं हुआ है जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में डर का माहौल है। इस दौरान परीक्षा कराना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है। मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान शशांक दीक्षित, दीपक, कालीचरण, पुष्पेंद्र, आर.एस. राणा मौजद थे।