Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो बाइकें भिड़ी,3 घायल

दो बाइकें भिड़ी,3 घायल

हाथरस,जन सामना। जलेसर मार्ग स्थित तरफरा चैराहे पर दो बाईकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों को चोटें हैं। घायलों का उपचार बागला जिला अस्पताल में कराया गया है। राहुल पुत्र मानसिंह निवासी नगला भुज थाना भरथना इटावा तथा उसका मित्र सत्यम पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी आनंद नगर इटावा दोनों बाइक से जलेसर की ओर जा रहे थे तभी तरफरा चौराहे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार शाहरुख पुत्र इदरीश निवासी लाला का नगला की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीनों को गंभीर चोटें हैं। 108 एंबुलेंस से बागला जिला अस्पताल में लाया गया। उपचार के बाद दोनों के परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गए।