Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन सुविधा केन्द्र पर आरपीएफ का छापा; तीन हिरासत में

जन सुविधा केन्द्र पर आरपीएफ का छापा; तीन हिरासत में

हसायन/ हाथरस,जन सामना। पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस टीम द्वारा आज कस्बा के गढौला रोड स्थित एक जनसेवा केंद्र पर छापामार कार्यवाही किए जाने से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि आरपीएफ द्वारा की गई छापामार कार्यवाही फर्जी आईडी पर रेलवे टिकट बनाने को लेकर जताई जा रही है और आरपीएफ द्वारा मौके से कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर आदि भी जब्त कर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। हसायन कस्बा के गडोला मार्ग स्थित एक राधारानी जन सुविधा केंद्र पर आज हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम द्वारा छापेमारी करते हुए फर्जी आईडी के आधार पर लोगों की रेलवे टिकट बनाए जाने की जानकारी पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि आरपीएफ के इंचार्ज ने उक्त राधारानी जन सुविधा केंद्र पर छापेमारी मारे जाने की जानकारी रेलवे स्टेशन हाथरस पर दिए जाने की बात कहते हुए कम्प्यूटर, लैपटाप, प्रिंटर सहित अन्य सामान को साथ ले गए। बक्रांगी केंद्र पर नगला आम निवासी भरत कुमार जन सुविधा के कार्यों को करता है|  आशंका जताई जा रही है कि रेलवे विभाग की बिना अनुमति के लोगों की टिकट बनाकर अवैध रूप से धन बसूली का आरोप है। उक्त मामले की जानकारी आरपीएफ हाथरस पुलिस टीम को हुई तो आरपीएफ इंचार्ज संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए फर्जी आईडी की खोजबीन की गई। उक्त छापेमारी के बाद कस्बा में अवैध रूप से टिकट की बिक्री करने वाले युवकों में हडकंप मच गया है