हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा काफी लंबे समय से पंजीकृत व्यापारियों द्वारा बीमा की मांग प्रदेश सरकार से की जा रही थी, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरा किया गया, जिसके लिए व्यापार मंडल उनका आभार प्रकट करता है। सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक 4 फरवरी को वाणिज्य कर विभाग द्वारा गोपाल धाम गेस्ट हाउस में शिविर लगाकर पंजीकरण किए जाएंगे तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा 26 फरवरी को अपना वाली धर्मशाला गांधी चैक घंटाघर पर प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार द्वारा पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख का बीमा कराया जाएगा, व्यापारी शिविर का लाभ उठाएं। उक्त शिविर में एडिशनल कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित तथा असिस्टेंट कमिश्नर सुनील कुमार व उनका स्टाफ उपस्थित होकर व्यापारियों का शिविर स्थल पर ही पंजीकरण कर देंगे। पंजीकरण कराने के लिए व्यापारी को आधार कार्ड, पैन कार्ड, व्यापारिक स्थल का प्रमाण पत्र साथ लाना है।