Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के विरोध में सिलेंडर की आरती,मिट्टी के चूल्हे बांट कर किया प्रदर्शन

गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के विरोध में सिलेंडर की आरती,मिट्टी के चूल्हे बांट कर किया प्रदर्शन

कानपुर,जन सामना। निरंतर बढ़ती गैस की कीमतों ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार आज सबका विनाश करने में तुली है। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में संगीत चौराहे पर लगातार गैस की मूल्यों की वृद्धि को लेकर गैस सिलेंडर की आरती उतारकर, जनता को मिट्टी के चूल्हे बांट कर विरोध प्रदर्शन किया! उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि एक और जहां किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए भीषण ठंड में बॉर्डर पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर आम जनता भी महंगाई की मार सहन नहीं कर पा रही है। निरंतर बढ़ती पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों ने जनता का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। उज्जवला योजना के तहत घर.घर सिलेंडर तो पहुंचा दिए, परंतु गैस इतनी महंगी कर दी है, कि सिलेंडर एक शोपीस बन गया है। आम जनता खाना बनाने के लिए लकड़ी, कोयले जलाने पर मजबूर हो गई है। इसी को मुख्य रखते हुए आज वर्तमान सरकार पर व्यंग कसते हुए सिलेंडर देवता की आरती की गई ! सपा सिख युवा मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं ने कहा कि घर पर एक शोपीस बन गया है। सरकार से माग करते है कि जनता को राहत देने के लिए सिलेंडर, डीजल,पेट्रोल की कीमत कम करें जिससे कि जनता का भला हो भले ही पूंजीवादी दोस्त न हो नाराज। इसमें मुख्य रूप से समाजवादी युवा सिख मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू, उज़्मा सोलंकी, हसन सोलंकी,सिम्पल सिंह, गौरव नारंग रूपेश कुमार आदि उपस्थित रहे।