Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एन0एल0के0इंटर कॉलेज पर भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ का हंगामा, गेट पर जड़ा ताला

एन0एल0के0इंटर कॉलेज पर भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ का हंगामा, गेट पर जड़ा ताला

कानपुर,जन सामना। एन0एल0के0इंटर कॉलेज अशोकनगर में 11वीं के छात्र देवांश सोनकर पुत्र अजीत कुमार लाजपत नगर निवासी को मारे जाने पर अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने गेट के ऊपर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।बीते दिनों 3.2.2021 को देवांश सोनकर कैंटीन से खाद सामग्री व पेय पदार्थ लिए हुए था। जिसे समीप खड़े अध्यापक संजय सिंह से पकड़ लेने को कहा जिससे अध्यापक अपना अपमान समझते हुए। प्रतिष्ठा बनाकर क्रोधित हो गए और छात्र को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे छात्र की आंख के ऊपर गंभीर चोट आ गई। हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए, जिससे उन्होंने मारपीट करने वाले अध्यापक संजय सिंह को स्कूल से निकाले जाने का आश्वासन दिया।अखिल भारतीय पीड़ित अभियोग महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर, थाना नजीराबाद एवं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का विश्वास अभिभावकों को दिलाया। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, आयुष पाठक, प्रमिला त्रिपाठी, सुलेखा सोनकर, स्वाति सोनकर, सोनी सविता, उमा, बेबी सोनकर, नवीन अग्रवाल, प्रतिभा शुक्ला,बरखा आहूजा, संजीव चौहान इत्यादि लोग शामिल रहे।