कानपुर,जन सामना। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के चंद्रशेखर गुप्ता एवं प्रफुल्ल तथा ठेकेदार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ काम की प्रगति एवं गुणवत्ता तथा समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। चंद्रशेखर गुप्ता अधिशासी अभियंता ने पूरी टीम के साथ पहला ट्रायल कराया। जिसमें विधायक की गाड़ी के काफिले को निर्माणाधीन पुल से पास करा कर, समय बद्ध कार्य पूर्ण होने का भरोसा दिलाया।गाड़ियों का काफिला टंकी की तरफ से पुल पर चढ़ा और गंदे नाले की तरफ से उतरा। विधायक ने अधिकारियों एवं इंतजार कंपनी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि, इसी फरवरी माह में हर हाल में इस पुल को पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक ने पुराने पुल और नए निर्माणाधीन पुल के बीच में स्पेस रह जाने वाले स्थान पर,दीवार बनाकर एवं इंडिकेटर आदि लगाकर उसको सुरक्षित करने का भी निर्देश दिया। जिससे यातायात में गलती से कोई वाहन बीच के स्थान से नीचे नहर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी अधिशासी अभियंता चन्द्र शेखर गुप्ता, जेई प्रफुल्ल एवं मनीष अग्रवाल,नगर पार्षद दीपक सिंह, राजा पंडित, अभिनव दीक्षित, पवन सविता, चंद्रमणि चौबे आदि थे।