फिरोजाबाद,जन सामना। नगर निगम की महापौर, नूतन राठौर द्वारा गुरूवार को नगर के वार्ड संख्या 46 चन्द्रवार गेट, वार्ड संख्या 35 रहना व वार्ड संख्या 23 पुरानी मण्डी में लगभग 28.92 लाख की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। महापौर द्वारा निर्माण कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए गये कि वह निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित अवर अभियंता को भी महापौर द्वारा दिशा निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्यों के सम्पन्न होने तक समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सकें। इसके पश्चात भी यदि ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।इस मौके पर योगेश शंखवार (उपसभापति) पार्षदगण पूनम शर्मा, अभिनेन्द्र यादव, मोहित अग्रवाल हरिओम वर्मा, निहाल सिंह कुशवाह, विजय शर्मा, प्रमोद राजौरिया, बृजेश प्रधान, गेंदालाल राठौर, विद्याराम शंखवार, मनी व मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।