कानपुर,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सीसामऊ विधानसभा के आचार्य नगर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की असली ताकत युवा वर्ग ही है, सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार ने आज सब का सत्यानाश कर दिया है, ना किसानों की आय दुगनी हुई ना ही दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली। अगर कुछ मिला तो सिर्फ और सिर्फ कमरतोड़ महंगाई जहां एक तरफ करोना काल से हुए लॉकडाउन से देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहीं सरकार ने गैस पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ाकर आम जनमानस के जीवन को अस्त.व्यस्त कर दिया है। महीनों से किसान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं, और सरकार मौन धारण कर दर्शक दीर्घा में बैठकर तमाशा देख रही। महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि मौजूदा सरकार राष्ट्रहित के नाम पर राष्ट्रद्रोह कर रही है। जिसे जनता अब सब जान चुकी है, आने वाले 2022 के चुनाव में बिना प्रसपा के बिना शिवपाल सिंह यादव के किसी की भी सरकार बनने वाली नहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरवन गौतम ने व संचालन पंचानन यादव ने किया। वही सम्मेलन में ही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरवन गौतम को सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष सीसामऊ सरवन गौतम,पंचानन यादव,हरि कुशवाहा,हाजी अयूब आलम, प्रभात गहरवार,पंकज बाथम, गुरु चरण सिंह, उद्देश बाजपेयी, संजय कुमार, सचिन जयसवाल, फिरोज अहमद, सोहनलाल, मोहम्मद अनवर, नसीम, राकेश रावत,नितिन पांडे, उमेश दीक्षित, दीपू पांडे, ऋषि दुबे, सौरभ, संजय कुमार, बबलू यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे!