Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस शिविर 11 को

खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस शिविर 11 को

हाथरस,जन सामना। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा शासन के आदेश पर जनपद के खाद्य व्यापारियों को खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण दिए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह ने बताया है कि वर्तमान में जनपद में खाद्य कारोबारकर्ताओं के जितने लाइसेंस व पंजीकरण हैं, उसकी संख्या को 20 प्रतिशत बढ़ाने हेतु कैंप लगाकर लाइसेंस व पंजीकरण बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक घंटाघर स्थित रघुनंदन अपना वालों की धर्मशाला पर शिविर का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंप को सफल बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने व्यापार मंडलों के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि खाद्य कारोबार से संबंधित सभी निर्माता, थोक व फुटकर विक्रेता तथा होकरों एवं ढकेल लगाने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं को अपने स्तर से सूचित व प्रोत्साहित करें कि जिन खाद्य कारोबार कर्ताओं ने अपना एफएसएसएआई के अंतर्गत लाइसेंस व पंजीकरण नहीं बनवाया है| वे लोग कैंप में आकर अपना लाइसेंस व पंजीकरण बनवा लें। उन्होंने सभी फल व सब्जी विक्रेताओं को भी एफएसएसएआई का लाइसेंस व पंजीकरण लेना अनिवार्य है। शिविर में नए लाइसेंस व पंजीकरण तथा पुराने लाइसेंस व पंजीकरण का नवीनीकरण भी किया जाएगा।