हाथरस,जन सामना।जनपद में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अब एक भी कोविड-19 का मामला नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर के अनुसार कोविड-19 के मामले जिले में भले ही शून्य आए हैं लेकिन हम सभी को अब भी सतर्कता बनाए रखनी है।
उन्होंने कहा कि मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है। सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। जिले में कोविड-19 नियंत्रण के लिए शुरू से आवश्यक कदम उठाए गए हैं। जनपद में न्यूनतम होम आइसोलेशन किए गए। अधिकांश मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचारित किया गया जिससे कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हो सका। जनपद में एक समय ऐसा था जब सक्रिय केस 200 के पार चले गए थे जनपद के सारे कोविड-19 काल में हॉस्पिटल अगस्त के महीने में भर गए थे और काफी मरीज बाहर के जनपद में भी भर्ती थे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपना 100 प्रतिशत देने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आम नागरिकों को भी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करना स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है। कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद को और अपनों को सुरक्षित रखने के लिए सभी नियमों का पालन करें। किसी से हाथ न मिलाएं, किसी के नजदीक न जाएँ, आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूके, प्रभावित क्षेत्र में न जाएं, अफवाह अथवा भय न फैलाएं। इसी तरह लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करना चाहिए।