Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चालक घायल

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चालक घायल

हाथरस,जन सामना। मथुरा मार्ग स्थित गांव हतीसा व हाईवे पुल के बीच कार को पीछे से एक लापरवाह ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक घायल हो गया। जिसका उपचार बागला जिला अस्पताल में कराया गया है।
राजकुमार पुत्र रामशरण सिंह निवासी जाहरवीर धाम कॉलोनी लोधीपुरम अलीगढ़ अपनी कार संख्या यूपी 81 बीएम 1597 से मथुरा से हाथरस की ओर आ रहे थे कि गांव हतीसा व ओवरब्रिज पुल के बीच पीछे से आ रहे ट्रक संख्या एमपी 0 6 एच सी संख्या 13 16 के लापरवाह चालक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया। परिणाम स्वरूप कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसके चालक को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का उपचार बागला जिला अस्पताल में कराने के बाद आरोपी चालक की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है