हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज अमृत योजना के अंतर्गत आवास विकास के सेक्टर 1 तथा सेक्टर 2 में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। निमार्ण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य को तत्काल समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर तथा ई.ओ. को कार्य की मौके पर जाकर समय-समय पर गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क के अन्दर लगाई जा रही इंटरलॉकिंग मार्ग की माप एवं इंटरलॉकिंग को उखडवा कर जांच की, कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न मिलने पर उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था द्वारा यदि कार्य समय से पूर्ण नहीं किया जाता तो कार्यदायी संस्था के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा किये गये कार्य के सापेक्ष भुगतान 40 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु चारों तरफ वृक्षारोपण करने वॉल पेंटिंग, विद्युत, जल, एवं बैठने के लिए बेंच आदि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण से लौटते समय डीआरबी इंटर कॉलेज आगरा मार्ग के सामने स्थित शहीद भगत सिंह पार्क का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ई.ओ. को पार्क में झंडा लगाने तथा लाइट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए साथ ही पार्कों की नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रेम प्रकाश मीणा, ईओं नगर पालिका डा. विवेकानन्द, सहायक अभियन्ता जलकल सोम कुमार, अवर अभियन्ता पीडब्लूडी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।