Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का बावू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का बावू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मेडिकल लायसेंस बनवाने के लिए मांगे थे चालीस हजार
गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रिश्वत के साथ रँगे हाथ पकड़ा
गोरखपुर। एसएसपी एंटीकरप्शन राजीव मल्होत्रा के निर्देशन में गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम ने एक बाबू को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
थाना शाहपुर जिला गोरखपुर क्षेत्र के आनंद कुमार गौड़ पुत्र गुलाब चंद्र गौड़ ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी कि मेने अपने लड़के अनुपम गौड़ के नाम से मेडिकल स्टोर के लाइसेंस हेतु आवेदन किया था। लायसेंस देने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का कनिष्ठ सहायक विकास दीप पुत्र राम किशोर निवासी कोइलपुरा थाना कप्तानगंज जिला वस्ती जो कि गोरखपुर में कार्यालय में नियुक्त है लायसेंस देने हेतु चालीस हजार रुपये की मांग कर रहा है। एंटी करप्शन टीम ने बावू को मौके पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और भृष्टाचार निवारण संगठन व ट्रेप टीम के प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र व उनकी टीम ने आरोपी को रिश्वत की 40 हजार की रकम के साथ 1:35 बजे दोपहर धर दबोचा। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली गोरखपुर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।