कानपुर, जन सामना। किसानों के समर्थन में रेल रोको आंदोलन में जाने से रोकने के लिए पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमित सिंह यादव { नगर सचिव समाजवादी पार्टी } को नजरबंद किया गया। अमित सिंह यादव ने कहा की हमारी पार्टी किसानों के भारत बंद का समर्थन करती है, और कहा केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हितों के साथ अन्याय कर रही है। समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नही करेगा और सरकार के झूठे वायदों की पोल खोलेगा। उन्होंनेकहा कि केंद्र सरकार उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों के डेढ़ गुना दाम देने का ढिंढोरा पीट रही है। योगी सरकार की घटिया दमनकारी मंशा से आज पुलिस प्रशासन मुझे ओैर नसीम कुरैसी प्रांतीय सदस्य पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी ने नजरबंद किया ।