Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच किसान संगठनों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील

डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच किसान संगठनों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील

कानपुर देहात। कृषि कानूनों को लेकर कहीं किसी प्रकार की रेल पथ व सड़क पथ बाधित न हो इसको लेकर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुखरायां रेलवे स्टेशन तथा अन्य प्रमुख स्टेशनों व प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसान संगठनों की ओर से 4 घंटे के लिए रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. किसानों के इस आंदोलन को देखते हुए रेलवे व जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. रेल रोको अभियान दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक चलाया जाएगा। वहीं पुखरायां रेलवे स्टेशन पर किसान संगठनों को उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपाली भार्गव व क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी किसान संगठनों के सदस्यों व किसानों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाये रखे।