Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सचिव, द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात का किया गया निरीक्षण

सचिव, द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात का किया गया निरीक्षण

कानपुर देहात। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीया जनपद न्यायाधीश, साधनारानी (ठाकुर) के दिशा निर्देशन में आज गुरूवार को जिला कारागार, कानपुर देहात का निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा किया गया। बैरक संख्या 3/4 से उपस्थित बन्दियों में बन्दी दशरथ पुत्र रामकिशन द्वारा बताया गया कि उसकी पेशी कई महीनों से नहीं हुयी है। इस संबंध में सचिव महोदया ने जेलर जिला कारागार को निर्देशित किया कि सभी बन्दियों की पेशी नियत तिथि पर कराया जाना सुनिश्चित करें। जिन बन्दियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हैं वे जेल अधीक्षक के द्वारा  कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर दें। उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करा दिया जायेगा। महिला बैरक में क्रेच बना है, परन्तु वह अभी चालू नहीं हुआ है। सचिव द्वारा जिला कारागार में स्थित अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। जिनमें से 02बन्दी पेशी पर जाना बताया गया एवं 08 बन्दी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हैं। जिला कारागार, कानपुर देहात में कुल 1519 बन्दी निरूद्घ हैं। जिनमें से 1407 पुरूष, 67 महिला एवं 45 किशोर बन्दी निरूद्घ है। साथ में महिला बंदियों के साथ कुल 10 बच्चे भी हैं। साथ ही दौरान निरीक्षण उपजेलर राजेश राय से महिला बंदियों व उनके बच्चों की शिक्षा के संबंध मेें प्रश्न किये गये तो उपजेलर द्वारा बताया गया कि जो अध्यापक किशोर बन्दियों को पढ़ाने आते है वही अध्यापक 01 नये बैरक में बच्चों को भी शिक्षा गृहण कराते हैं।
सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर सभी सी.सी.टी.बी कैमरे काम करते पाए गए। जेल अधीक्षक को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये बन्दियों द्वारा साफ-सफाई रखने व मास्क तथा सामाजिक दूरी पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।