चकिया/ चन्दौली, जन सामना। नये कृषि कानून के खिलाफ लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आज के दिन संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर रेल चक्का जाम कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही पुलिस ने किसान सभा के नेता लालचंद एड० परमानन्द सिंह एवं भाकपा माले नेता अनिल पासवान को हिरासत में ले लिया।बताया गया कि किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आह्वान पर यहां के लोग चन्दौली स्थित मझवार रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम करने जाने की तैयारी में थे।पुलिस ने अलग.अलग स्थानों से तीनों नेताओं को हिरासत में लेकर थाने आयी। जहां इन्हें बैठाया गया है। इस दौरान नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और कहा है कि सरकार चाहे जितना दमन कर ले, आन्दोलन रूकेगा नहीं।