हाथरस, जन सामना। नगला जबरू में एक मासूम ने घर मे रखे कीटनाशक दवा को खा लिया। सासनी क्षेत्र के गांव विधैपुर निवासी रविन्द्र का तीन साल का मासूम पुत्र लक्ष्य खेलते खेलते कमरे के अंदर चला गया और मकान की अलमारी में रखे कीटनाशक दवा की बोतल को गिरा लिया और दवा फेल गई जिसको वह चाट गया। हालत बिगड़ी तो परिजन उसे बागला अस्पताल लेकर आये। यहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको अलीगढ़ भेजा है।