सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत आज स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हुई। जिसमें किसानों के आंदोलन की कड़ी में ट्रेन रोकने के कार्यक्रम पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिया गया। रेलवे स्टेशन पर किसानों की पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। रेलवे स्टेशन पर उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ पहुँच गए। पंचायत के बाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजली गंगवार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए। एमएसपी पर कानून बनाया जाए। एम. स्वामीनाथ आयोग की सिफारिशों को अक्षरस पालन किया जाए। इस मौके पर अनार सिंह यादव, उदयवीर सिंह यादव, सत्यदेव पाठक, नारायण प्रसाद, भोलाशंकर, नोबतसिंह, उम्मेद अली, रवि कुमार आदि मौजूद थे।