कानपुर देहात, जन सामना। शासन के निर्देशों के तहत जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी शीश कुमार द्वारा सर्वप्रथम विकास खण्ड में कराये जा रहे सामुदायिक विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पद का प्रभार किसी सहायक विकास अधिकारी को सौंपनेए मनरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले जाॅब कार्ड धारकों की संख्या बढाये जानेए वर्ष 2018.19 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 06 समूहों तथा वर्ष 2020.21 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 58 समूहों का गठन शीघ्र कराने, गठित समूहों का खाता खोलने की कार्यवाही असंतोषप्रद पाये जाने के फलस्वरूप उसमें सुधार करने, सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रखरखाव का दायित्व स्वयं सहायता समूहों को शीघ्र प्रदान करने, क्षेत्रनिधि केन्द्रीय वित्त की माह अगस्त 2020 में प्राप्त हुई ।धनराशि को नियमानुसार निर्धारित कार्यों पर व्यय करनेए अवशेष 17 ग्राम पंचायत विकास योजनाऐं जी0पी0डी0पी0 अपलोड कराने, एन0ओ0एल0बी0 मद के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष शौचालयों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा 09 निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 02 आवास ;मुन्नी देवी पत्नी अशोक का आवास भूमि अप्राप्त होने तथा रामबाबू पुत्र सुखलाल का आवास खाते में त्रुटि होने के कारण अनारम्भ होने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 27 आवासों को प्रथम किस्त की धनराशि निर्गत न होने के फलस्वरूप उन आवासों का कार्य अनारम्भ पाये जाने, 05 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न कराये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। सभी आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराते हुए मानकानुसार तथा अन्य अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु अपेक्षा की गयी है। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्थित गौवंश आश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा भी की गयी।
विकास खण्ड.सरवनखेडा की ग्राम पंचायत.मुक्तापुर टप्पा सैंथा के अन्तर्गत विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, अमिता मिश्रा एवं अपर सांख्यिकीय अधिकारी इन्द्रजीत उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से राज्य वित्त/केन्द्रीय वित्त, मनरेगा एवं ग्राम पंचायत निधि से कराये गये कार्यों यथा.पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय की बाउन्ड्रीवाल, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत निर्मित कराये जा रहे आवासों, मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों में से पिंटू के घर से रहमुल्ला तालाब तक नाला खुदाई कार्य एवं प्राथमिक विद्यालय से रहमुल्ला तालाब तक नाली खुदाई कार्य का स्थलीय सत्यापन किया गया। पंचायत भवन के फर्श की 02 टाईल्स टूटी हुई पायी गयीं। जिसे हटवाकर दूसरी टाईल्स लगवाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इसी प्रकारए सामुदायिक शौचालय के अन्तर्गत जलापूर्ति हेतुु कराये गये प्लम्बरिंग से सम्बन्धित कार्यों में परिलक्षित कमियों का निराकरण करने हेतु मौके पर निर्देश दिये गये। आवासों के निर्माण कार्य को त्वरित गति से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने की भी अपेक्षा की गयी। प्राथमिक विद्यालय के अन्तर्गत 52 छात्र पंजीकृत तथा प्रधानाध्यापिका, एक सहायक अध्यापिका एवं दो शिक्षामित्र तैनात हैं। इनके द्वारा सभी छात्र.छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, ड्रेस, स्वेटर, जूता.मोजा आदि वितरित किये जाने की पुष्टि की गयी। विद्यालय परिसर में एक हैण्डपम्प लगा हुआ हैए किन्तु उसका पानी पीने योग्य नहीं हैंए जिसके फलस्वरूप अध्यापक एवं छात्र.छात्राओं तथा आगन्तुकों को पेयजल हेतु बाहर जाना पडता है। यह भी संज्ञान में आया कि लगभग 02 वर्ष पूर्व लगाये गये इस हैण्डपम्प के पेयजल की गुणवत्ता का जल निगम द्वारा अभी तक सत्यापन नहीं किया गया है और न ही इस सम्बन्ध में तत्कालीन ग्राम प्रधानए ग्राम पंचायत सचिव तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा कोई सार्थक प्रयास किया गया है। विद्यालय की बाउन्ड्रीवाल के प्लास्टर का कार्य अपूर्ण हैए जिसे मानकानुसार शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। प्रधानाध्यापिका को एस0आर0रजिस्टर में ओवर राईटिंग एवं वाइटनर का प्रयोग भविष्य न किये जाने की भी सख्त हिदायत दी गयी। विद्यालय में पंजीकृत छात्रों में से मात्र 08 छात्रों के अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन/एन्ड्रायड फोन उपलब्ध बताया गया। जिसके फलस्वरूप ई.पाठशाला के कार्य का अधिकतर छात्र.छात्राएं लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं। ग्राम में सफाईकर्मी कासिम तैनात हैए किन्तु उनके द्वारा अनुसूचित जाति बस्तियों में साफ.सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप उक्त बस्तियों में सम्पर्क मार्ग एवं नालियांें में अधिकाधिक मात्रा में गंदगी पायी गयी और स्थानीय निवासियों द्वारा भी उक्त कार्य न किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। ग्राम पंचायत सचिव अमिता मिश्रा को निर्देश दिये गये कि ग्राम में मुख्य रूप से उक्त बस्तियों के मार्गों एवं नालियों की साफ.सफाई का कार्य कराकर 02 दिवस के अन्दर कराकर कृत कार्यवाही की पुष्टि हेतु जियोटैग फोटोग्राफ्स अवलोकित कराये जायें। भविष्य में नियमित रूप से ग्रामान्तर्गत रोस्टर निर्धारित करते हुए सभी नालियों एवं मार्गों के साफ.सफाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अपशिष्ट का उचित निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाये। निर्धारित रोस्टर की वालॅ पेन्टिंग भी जगह.जगह करायी जाये।