Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्रांडिग योजना के अन्तर्गत वित्तीय प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

ब्रांडिग योजना के अन्तर्गत वित्तीय प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

कानपुर नगर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया है कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद ब्रांडिग योजना उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी है। जिसमें जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद (होजरी, टेक्सटाइल्स, चर्म) एवं अन्य जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के लिए जनपद के रेलवे स्टेशन पर स्टोर के माध्यम से ब्रांडिग की जा सकेगी जिसकी अधिकतम वित्तीय प्रोत्साहन सीमा रू0 75,000/- रहेगी। ओ0डी0ओ0पी0 ब्रांडिग हेतु निम्नलिखित आर्हताएं पूर्ण करनी होगी। जिसमें ओ0डी0ओ0पी0 स्टोर का न्यूनतम कारपेट क्षेत्रफल 100 वर्ग फीट होगा। ओ0डी0ओ0पी0 स्टोर में सम्पूर्ण स्थान ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद का होगा। वही स्टोर पात्र होगे जिनका उक्त स्टोर विशेष हेतु जी0एस0टी0 नम्बर है। अनुबंध हस्ताक्षरित करने के 03 माह के अन्दर ओ0डी0ओ0पी0 स्टोर अनिवार्य रूप से प्रारम्भ करना होगा।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद ब्रांडिग योजना के अन्तर्गत प्रदत्य वित्तीय प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर वित्तीय प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, चार खम्भा कुंआ, फजलगंज, कानपुर से सम्पर्क कर एवं आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा योजना की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रभारी उपायुक्त उद्योग, विकास सिंघल (मो0नं0-7355162556) से कार्यालय अवधि के दौरान दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते है।