चंदौली, जन सामना। जिले की अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे एक शातिर अंतरप्रांतीय वाहन चोर को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राशिद उर्फ आशु निवासी परशुरामपुर सिकटिया थाना अलीनगर चन्दौली बताया है। जिसकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिलें महेवा गंगा नहर पुल के पहले बड़े गेट के अंदर बन रही कॉलोनी में स्थित एक हाते की झाड़ी से बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाने के बाद मुकदमा अपराध संख्या 66/2021 धारा 411/ 413/ 414/419/42/467/468/ 471 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 67/21 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने साथियों संतोष कुमार बिंद, विकास सोनकर, शीश मोहम्मद, लव कुश कुमार, सिद्धार्थ साहनी व रतन सोनकर के साथ मिलकर गाड़ियां चुराता था। उन गाड़ियों को मैं अपने पास रख लेता था| जिसके बाद ग्राहक खोजकर गाड़ियों को बेच दिया जाता था। गिरफ्तारी व बरामद की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक श्रीकांत पांडे, हेड कांस्टेबल विवेकानंद सिंह, कांस्टेबल नीरज सिंह, कांस्टेबल प्रवीण तिवारी,कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव व कांस्टेबल अजीत यादव शामिल रहे।