Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगला दया में संघर्ष,महिला सहित 3 घायल

नगला दया में संघर्ष,महिला सहित 3 घायल

हाथरस, जन सामना।  हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला दया में बीती रात कमेटी के पैसों को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ व लाठी-डंडे चले। झगड़े से गांव में अफरा-तफरी मच गई।  हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला दया निवासी प्रवेश राणा पुत्र सुरेंद्र सिंह से गांव के रामकिशन पुत्र जसवंत प्रसाद से कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर मामूली कहासुनी हुई, देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों तरफ के दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना हाथरस गेट पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायलों में प्रवेश राणा पुत्र सुरेंद्र सिंह, पुष्पा देवी पत्नी सतवीर सिंह, सतवीर पुत्र अतरसिंह को बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ जारी हैं।