Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोट्स परिवार ने लगाया कावड़ियां सेवा शिविर

लोट्स परिवार ने लगाया कावड़ियां सेवा शिविर

हाथरस, जन सामना। भगवान शिव के पवित्र पर्व महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हजारों लाखों भक्त गंगा घाट सोरों से पवित्र गंगाजल को लेकर कांवड़ यात्रा के माध्यम से अपने अपने गंतव्य के लिए जहां जा रहे हैं और सड़कों पर बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं भोले के भक्तों कांवड़ियों के लिए जगह जगह पर शिव भक्तों द्वारा उनके रुकने बैठने के लिए शिविर लगाए गए हैं और इन शिविरों में उनकी सेवा की जा रही है।वहीं इसी क्रम में मेंडू रोड पर उत्कृष्ट लोट्स ग्रीन परिवार द्वारा भी तीन दिवसीय शिविर लगाया गया है और कांवड़ियों की सेवा की जा रही है और इस शिविर में गंगा घाट सोरों से कावड़ लेकर आ रहे कांवरियों के लिए रुकने, भोजन विश्राम करने, जल, चाय, दूध आदि की व्यवस्थाएं कर उनकी सेवा की जा रही है। जबकि कांवड़ियों की कांवड़ों को संभालने के लिए भी शिव भक्त उनकी सेवा में लगे हुए हैं। कांवरियों की सेवा में उत्कृष्ट लोटस ग्रीन के डायरेक्टर कृष्ण कुमार दीक्षित, प्रहलाद सारड़ा, प्रदीप छाबड़ा, पंडित अभिनव रावत, मुन्नालाल अग्रवाल पत्थर वाले, सौरभ अग्रवाल, डॉ. गजेंद्र पाल, सीताराम शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, सुनील शर्मा, गिरेन्द्र सिंह, अजब सिंह, राजेश कुमार आदि के साथ पूरा उत्कृष्ट लोटस ग्रीन परिवार लगा हुआ है।