फिरोजाबाद, जन सामना। सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव पड़ा मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। परिजनों ने हत्या की आशका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर ही है। सिरसागंज के गांव भावली में बुधवार को एक युवक का शव पड़ा देख लोग सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान इसी गांव के रहने वाले सर्वेश (45) पुत्र रामचरन के रूप में की गई। फोरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। परिजनों ने सर्वेश की हत्या की आशका जाहिर की है।
इस सम्बंध में थाना एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक सर्वेश नाम के युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मृतक के सिर पर चोटे है। मौत का कारण जानने के लिये षव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों से तहरीर लेकर कार्यवाही की जा रही है।