Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इटावा। जिले में एसएसपी के आदेश के बाद लगातार पुलिस फर्जी तरीके से धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दिखाई दे रही है वहीं पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि फर्जी वेबसाइट के जरिए रुपए को विदेशी करेंसी में परिवर्तित करने का झांसा देते थे और जनता से लूटपाट करते थे। वही हाल ही में पुलिस ने बीते 8 मार्च को भी इन्हीं गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए जाने बाले उपकरण भी बरामद किए गए थे। वही आज गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों के पास से ₹50000 नगद, 2 लैपटॉप, 2 सीपीयू, 1 डेक्सटॉप, 1 टैबलेट, 10 मोबाइल फोन, 17 बैंकों के कार्ड बरामद किए गए हैं, सभी लुटेरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।