Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की प्रगति में सुधार लाएं- जिलाधिकारी

शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की प्रगति में सुधार लाएं- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने प्रदूषण, सहकारिता व लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 विकास कार्यक्रमों, जिला योजना वर्ष 2021.22 की संरचना हेतु प्राप्त प्रस्तावों, चालू वित्तीय वर्ष 2020.21 की जिला योजना की माह फरवरी 2021 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा आदि प्राथमिकता वाले कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि वे सभी योजनाओं को नियत समय पर पूरा करे साथ ही इन योजनाओं में वित्त की जो कमी आ रही है। उसका शीघ्र निस्तारण करे। ताकि जनपद कानपुर देहात को ए श्रेणी में लाया जा सके। इसी परिपेक्ष में उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को लापरवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है साथ ही उन्होंने पर्यावरण विभाग को निर्देशित किया कि वे शीघ्र अतिशीघ्र इस दिशा में बेहतर कार्य करे ताकि कानपुर देहात को एक बेहतर तथा प्रदूषण रहित शहर बनाया जा सके। वहीं उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा कार्य में शिथिलता के मामले में नाराजगी जाहिर की। उन्होंने दुग्ध विभाग को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट व विकास भवन में पराग डेरी की एक.एक कैन्टीन खोले। उन्होंने इसके लिए 22 मार्च तक समय निर्धारित किया है। नगर पंचायतों को पार्को का सौन्दर्रीकरण व नये तालाब के निर्माण कराये जाने के निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि आपको अपने विभाग सम्बन्धित कार्यो की जानकारी नही है। जैसा कि विधित है। हाल ही में रनियां में एक फैक्ट्री में आग लग गयी थी। इसकी जानकारी प्रदूषण अधिकारी को नही थी साथ ही उन्होंने कहा कि हमे अपना विकास उसी तरह से करना है। जिस तरह से भारत में दक्षिण के राज्यों ने अपना विकास किया है एक बेहतर सोच रखिये, सक्रिय रहिये और समर्पित रहिये तभी हम अपने जिले को प्रगति पथ पर डाल सकते है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास सम्बन्धी कार्ययोजना विभाग अपने अपने आवश्यकतानुसार तैयार करे। जिसे जिला योजना की बैठक में सम्मलित करते हुए मंजूरी मिलने पर बजट की मांग की जा सके। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीएसटीओ शीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, पीडी दिनेश यादव, डीसी मनरेगा आदि जिलास्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।