Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहर पहुंचे कॉमेडी कलाकार वीआईपी, कई कलाकारों की मिमिक्री

निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहर पहुंचे कॉमेडी कलाकार वीआईपी, कई कलाकारों की मिमिक्री

कानपुर, जन सामना। बर्रा विश्व बैंक में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कॉमेडी कलाकार व कॉमेडी सर्कस विजेता वीआईपी पहुंचे।जहाँ उनका शहर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया।वीआईपी के साथ हास्य कलाकार जूनियर देवानंद एवं फिल्म डायरेक्टर रविन्द्र टूटेजा भी मौजूद रहे। शहर पहुंचे वीआईपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार,अमरीशपुरी,शत्रुघन सिन्हा,सुनील शेट्टी के साथ साथ सनी देओल की मिमिक्री करते हुए लोगो का मनोरंज किया। इस दौरान वहा मौजूद प्रिंस मल्होत्रा, लवी शर्मा व अन्य लोगो ने दोनो ही हास्य कलाकारों की जमकर सराहना की।