Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश साथी सहित गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश साथी सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद, जन सामना। टूण्डला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार जेल भेजा है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि थाना प्रभारी टूण्डला रामेन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी एटा रोड बसई तिराहा पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी विक्की उर्फ विकास उर्फ बाक्सर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम असरौली थाना कोतवाली देहात जिला एटा हाल निवासी सरस्वती नगर थाना टूण्डला को उसके साथी सचिन पुत्र शिशुपाल राठौर निवासी सरस्वती नगर थाना टूण्डला के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस व लूट की घटना के पांच हजार रूपये बरामद किये है। एसपी सिटी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास भी है।