Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यार्थियों के सहयोग से हरियाली करें विकसितः मण्डलायुक्त

विद्यार्थियों के सहयोग से हरियाली करें विकसितः मण्डलायुक्त

2016-10-20-3-sspjs-dio-kpकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नगर निगम को नगर स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। शहरी क्षेत्र में कम हो रही हरियाली के कारण पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा हैं, अतः हरियाली को विकसित करने के लिये विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाना महत्वपूर्ण है। हरियाली विकसित करने के प्रथम चरण में नगर के चार स्थानों में कुल 7 किलोमीटर स्थान का चयन किया गया है। यह स्थान ऐसे है जहां पर सड़कों के मध्य चैड़े डिवाइडर बने हुए हैं उनमें हरियाली विकसित की जायेगी तथा जल संस्थान इस कार्य हेतु पानी उपलब्ध करायेगा। क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण है उसे तत्काल नगर निगम द्वारा हटवाने के कारवाही की जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर को हरा भरा बनाने के सम्बन्ध में डिवाइडरों के बीच में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर को हरा भरा करने के लिए जन सहयोग नितान्त आवश्यक है। इस योजना के प्रथम चरण में 71 स्कूल के विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों में भी हरियाली के प्रति लगाव उत्पन्न हो सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक डिवाइडरों में हरियाली का कार्य पूरा करा लिया जाये ताकि इसके बाद एक समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्कूलों के बच्चों को प्रस्त्रति पत्र दिया जा सकें ।
उन्होंने समीक्षा में पाया कि शहर के 17 ऐसे स्कूल हैं जो ग्रीन बेल्ट की इस योजना में सहयोग नहीं कर रहे है। इन स्कूलों में जी डी गोयनका इण्टर कालेज आजाद नगर, किंग्स एण्ड क्वींस आजाद नगर, पण्डित दीन दयाल सनातन घर्म इं का आजाद नगर, डा वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर शारदा नगर, डा वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी, डी पी एस एन इण्टर कालेज नवावगंज (यूपी बोर्ड), बुड वाइन गार्डेनिया स्कूल कल्याणपुर, जय नारायण विद्या मन्दिर आजाद नगर (विकास नगर) जिज्ञासु बालिका मन्दिर इण्टर कालेज बरसायतपुर, डीपीएस आजाद नगर, कुमारी उधान बालिका इंका अशोक नगर, ज्ञान निकेतन हाई स्कूल शास्त्री नगर, स्प्रिंगगन्डेल्स हाई स्कूल नवीन नगर, माडल स्कूल काकादेव, के डी एम ए वर्ड स्कूल आवास विकास, एस्कार्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल आवास विकास, श्री ओमर वैश्य इण्टर कालेज रावतपुर, बी एस एस इंका काकादेव हैं जो ग्रीन बेल्ट योजना में सहयोग नहीं दे रहे है और सहयोग न देने के कारण उन्हें चेतावनी दी गयी है कि दो दिनों में सहयोग प्रदान करें अन्यथा उनकी मान्यता समाप्त करने पर कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने नगर के विकास के लिए योगदान दे रहें समन्वयक नीरज श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि नगर के द्वितीय चरण में विकसित होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लें। नगर निगम जहां भी कूड़ा पड़ा हो उसे तुरन्त हटवायें। ताकि नगर को स्वच्छ रखा जा सकें । उन्होंने जल संस्थान के मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि वह डिवाइडरों के मध्य 1.5 इंच की वाटर लाइन डाल दे ताकि पौधों की सिंचाई का कार्य निरन्तन चलता रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि हरियाली विकसित होने के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी आवश्यक है इसके के लिये समस्त हरियाली के लिए विकसित किये जा रहे है उन स्थानों पर जाली लगवाई जाए तथा जहां पहले से ही जाली लगी थी लेकिन टूट गयी है, उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक, जी एम जल संस्थान, नगर निगम के अधिकारी एवं समन्वयक नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।