Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव, जम कर की गई नारेबाजी

नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव, जम कर की गई नारेबाजी

2017.04.29 08 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तीन दिन से पानी की सप्लाई न आने पर महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव किया जम कर की नारेबाजी। आपको बताते चले कि शिवली कस्बा की महिलाओं ने पानी की सप्लाई न आने से इतना नाराज हुई कि एक जुट होकर नगर पंचायत कार्यालय का आज घेराव करने पहुंच गयी। महिलाओं के साथ साथ बच्चे व लड़कियों ने भी जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रही मीनू सिंह ने बताया कि तीन दिन से एक भी बून्द पानी की सप्लाई नही आयी है जिससे सारे काम काज बन्द हो गये है पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। निकिता सिंह चन्देल ने बताया कि पानी की किल्लत से पूरा नगर कस्बा में तराही तराही मची हुई है, नगर प्रशासन पानी की समस्या से अनजान बने हुए है। सोनू पाण्डे ने बताया कि पानी न आने से भारी समस्या उठानी पड़ रही है गर्मी के मौसम में हलक तक सूख जाती है ऐसे में पानी न आने से जीना दुश्वार है, पानी की किल्लत को जल्द ही ठीक करवाया जाये। हंगामा कर रहे लोगों को नगर पंचायत शिवली के लिपिक पद पर तैनात अतुल दुबे ने काफी मशक्कत के बाद समझाया कि नगर में लाइट के खम्बे लगाने की वजह से पानी पाइप में लीकेज हो गया है इसी वजह से तीन दिन से सप्लाई चालू नही की जा सकी। लीकेज सही कराने के बाद जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। पम्प ऑपरेटर एहशान मोहम्मद ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि आज शाम 7 बजे तक सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। महिलाओं को यह बात सुनकर उनके मन को शांति मिली काफी हंगामा करने के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ फिर सब अपने घर लौट गई। नगर पंचायत कार्यालय शिवली का घेराव, जम कर की नारेबाजी करने में रीमा, मीनू सिंह, सरोज सिंह, नीलम सिंह, शकुन्तला, सीमा, ऊषा, निशा, दुर्गा, रीता, राधा, बबली पाण्डेय, अकिंता सिंह, रानू, सोनू पाण्डे, गुड्डू चन्देल, अभय सिंह, हरिनारायण चन्देल आदि सैकड़ो लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर पानी की सप्लाई न आने की नाराजगी जाहिर की।