Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एलएमआरसी के डायरेक्टर्स ने चारबाग-सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

एलएमआरसी के डायरेक्टर्स ने चारबाग-सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

2017.04.29 11 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन(एलएमआरसी) के डायरेक्टर वर्क्स दलजीत सिंह और डायरेक्टर रोलिंग स्टाॅक महेंद्र कुमार ने आज चारबाग व सिंगार मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया तथा इस सेक्शन में चल रहे परियोजना के सभी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक खंड के अन्तर्गत आने वाले इस सेक्शन (चारबाग/ब्लू लाइन) के एंट्री व एग्जिट में चल रहे सिविल और सिस्टम कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया व स्टेशन की एंट्री और एग्जिट पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा कॉन्ट्रैक्टर मेसर्स एल एंड टी को बचे हुए फ्लोरिंग के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के इस मौके पर दोनों डायरेक्टर्स ने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर लगे सभी मशीनों व उपकरणों को देखा जोकि सभी सही तरह से काम कर रही हैं।

इसी दौरान डायरेक्टर रोलिंग स्टॉक महेंद्र कुमार ने चारबाग स्टेशन के कस्टमर केयर में तैनात एस०सी० टी०ओ का मॉक टेस्ट भी लिया जिसमे महेंद्र कुमार ने खुद को एक पैसेंजर के रूप में रखा जिसमे मेट्रो में आवा.गमन से सम्बंधित कुछ सवाल किये जिसका उत्तर एस०सी० टी०ओ ने प्लेटफार्म पर लगे रूट मैप के द्वारा बड़े ही सरलतापूर्वक समझाया वही डायरेक्टर रोलिंग स्टॉक ने कस्टमर केयर से जुड़े कुछ अन्य सवाल भी पूछे जिसमे वहा तैनात एस०सी० टी०ओ ने सभी सवालो का सही.सही उत्तर दिया। वहीं दूसरी तरफ दलजीत सिंह; डायरेक्टर वर्क्स ने स्पेशल केयर पर्सन के लिए बने एंट्री व एग्जिट पॉइंट, आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट; (ए०एफ०सी), लिफ्ट व इनके लिए मेट्रो स्टेशन पर बनाये हुए प्रसाधनो को भी देखा वहीं मेट्रो स्टेशनो पर व्हील चेयर्स की सुविधा भी मौजूद रहेगी। चारबाग़ मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण पूरा करने के बाद दोनों डायरेक्टर्स व अन्य ऑफिसर्स सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन गए जहा पर उन्होंने एंट्री व एग्जिट पॉइंट पर चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने हो कहा व कांकोरस और प्लेटफार्म एरिया का निरक्षण किया, यहाँ के चल रहे फिनिशिंग के कार्यो को जल्द पूरा करने व इसके साथ साफ़ सफाई पर खास ध्यान रखने को कहा।