एसएसपी ने बढ़ते केसों को लेकर ग्राहक, दुकानदारों व लोगों को बचाव को लेकर किया संचेत
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेकाबू होते कोरोना केसों को लेकर रणनीति तैयार कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए। वहीं दुकानदारों से कोरोना गाइड लाइन का पालन का सख्ती पालन किये जाने की बात कही है। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज हर रोज बढ़ रहे है। इसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने सभी थानाध्यक्षों के अलावा पुलिस कर्मियों को इसकी रोकथाम को आवश्यक निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के केस फिर से ज्यादा संख्या में आने लगे है। यह बीमारी अलग रूप में सामने आ रही है। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोग शिकार हो रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुये जनपदवासियों को कोई परेशानी व बीमारी न हो, कोई अकाल मौत का शिकार न हो जाएं, इसके लिये हम सबने लगातार जागरूकता फैलाई है। साथ ही जो लोग जागरूकता फैलाने के बावजूद भी लापरवाही कर रहे है। मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अब सख्त रवैया अपनाने जा रही है। अब सभी थाना क्षेत्रों में शहर व देहात में जहां भी कोई मास्क नहीं लगाएगा उसका चालान किया जाएगा। उससे भारी से भारी जुर्माना वसूल होगा। साथ ही ऐसे दुकानदार जो भीड़ लगाये हुये है। जिनके यहां ग्राहक जा रहे है मास्क नहीं लगाये है और खुद दुकानदार भी बिना मास्क लगाये बैठे है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि पहले से ही सतर्क हो जाएं। मास्क लगाकर चले, सेनेटाइजर का प्रयोग करे, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते रहे। यह सभी को ध्यान में रखने की जरूरत है। अन्यथा आप कठोर कानूनी कार्यवाही के हकदार होगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।