Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रत्याशियों के प्रलोभन में न आएं-एसएसपी

प्रत्याशियों के प्रलोभन में न आएं-एसएसपी

फिरोजाबाद। चुनावी बिगुंल बजते ही पुलिस महकमा सख्त एक्शन में दिख रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुये जनता से अच्छे उम्मीदवार को चुनने की अपील की। वहीं वोटरों को लुभाने के लिये साड़ी, कपड़े, अवैध शराब बांटने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने जनता से कहा कि ध्यान दे कि पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। आचार संहिता लागू की गई है। बहुत से लोग ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य इत्यादि बनने को मैदान में उतर चुके है। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी सामने आ रहे है जो शराब, रूपये व साड़ी आदि बांटकर वोटरों को लुभाना चाहते है। वह चाहते है ऐसा करने से लोग उनको वोट देगे। वह ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य बन जायेगे। उन्होंने कहा कि यह सब आचार सहिता का उल्लघंन है। साथ ही याद रखे कि अवैध शराब, जहरीली शराब व अन्य तरीके की शराब पीने से निर्दोश लोगों की मौते भी हो सकती है। वही गलत तरीके से कोई ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य बनेगा तो आगे जो भ्रष्टाचार और अराजक गतिविधियों में लिप्त होगा इसकी पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीदवार में काम करने के गुण व क्वालिटी है उसी को आप ग्राम प्रधान या जिला पंचायत सदस्य चयनित करें। अगर कोई शराब, साड़ी, कपड़ा व कोई नल लगवा रहा है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। जिससे पुलिस गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करे। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि थाना टूण्डला, एका के अलावा कई थाना क्षेत्रों में गंभीर धाराओ में मुकदमे दर्ज करके कठोर कार्यवाही की गई है। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। ऐसे लोगों व अराजक तत्वों पर जो वोटर को लुभाने के लिये हर हथकंडे अपना रहे है उन पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही और आगे भी की जाएगी। उन्होंने लोगों से सावधान रहकर बिना भय के अपने मत का प्रयोग करने को कहा।