⇒25000 नकदी सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान नष्ट
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र में एक किरायेदार के यहां शाॅर्टसर्किट के कारण आग लगने अन्दर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी मिलने पर उन्होंने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दादानगर स्थित फर्नीचर की दुकान में काम करने राजन सविता वरूण विहार के म0 न0 610 में अपनी पत्नी नीतू व बेटी अंजली के साथ किराये पर रहते हैं। राजन ने बताया कि 9/10 अप्रैल की रात्रि लगभग 8 बजे उनके घर में आग लग गई। इस समय वह घर पर नहीं था। पड़ोसियों ने ही आग लगने की सूचना दी और उन्होंने ही किसी तरह से आग को बुझाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। राजन ने बताया कि 25000 रुपये भी जल गये जो उसे कल ही मिले थे। यह भी बताया कि लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। चूंकि वह मजदूरी के रूप में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। अब ऐसे में उसका जीवकोपार्जन कठिन हो गया है।