Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत चुनाव के लिए निजी वाहनों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

पंचायत चुनाव के लिए निजी वाहनों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

निर्वाचन कार्य हेतु वाहन मालिक वाहनों को रखे दुरस्त, समय से करायें उपलब्ध,अन्यथा होगी कार्रवाई: डीएम

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन.2021 की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद कानपुर देहात में पंजीकृत समस्त स्कूली बसों एवं निजी बसों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य हेतु अधिग्रहित कर लिया गया है। समस्त स्कूली वाहन के प्रबन्धकों एंव निजी बस स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि 22 अप्रैल 2021 तक अपनी बसे वाहन चालकों सहित निर्वाचन कार्य हेतु तैयार कर ले। यदि कोई वाहन स्वामी दिनांक 23 अप्रैल 2021 को निर्वाचन कार्याे के लिए अपनी वाहन बस उपलब्ध नही कराता है। तो उसके विरूद्ध निर्वाचन से सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में जनपद में पंजीकृत बसों वाहनों को निर्वाचन कार्य से कोई छूट अनुमन्य नही होगी। अगर वाहन समय पर उपलब्ध नही हो पायेगें इसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित वाहन स्वामी का होगा।