हाथरस।जनपद हाथरस के ब्लाॅक मुरसान के अन्तर्गत ग्राम रतिमान गढी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक सादाबाद एवं पूर्व मंत्री ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजक कमेटी द्वारा रामवीर उपाध्याय का फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रामवीर उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के खेल का तेजी से विकास हो रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में भी युवाओं की प्रतिभा उभरती नजर आ रही है, उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल-कूद बहुत जरूरी है। इस दौरान अवधेश चतुर्वेदी, लंकाशरण चतुर्वेदी, रामखिलाड़ी दिवाकर, राजकुमार उपाध्याय, देवीराम उपाध्याय, धर्मेन्द्र चौधरी, संजय सविता, के0के0 दीक्षित, दिनेश शर्मा, वासुदेव प्रजापति, नेत्रपाल जाटव, विनोद जाटव, बिजेन्द्र पूर्व प्रधान, मूलचन्द माहौर, रामअवतार चौधरी आदि लोग मौजूद थे।