Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा सपा नेता अतुल अग्रवाल चुने निर्विरोध बीडीसी

युवा सपा नेता अतुल अग्रवाल चुने निर्विरोध बीडीसी

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी प्रत्याशी जहां अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, वहीं सादाबाद के पूर्व विधायक के भतीजे एवं वरिष्ठ युवा सपा नेता व विराट महाबली कुश्ती दंगल के संयोजक अतुल अग्रवाल को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) चुन लिया गया है और उनके निर्विरोध बीडीसी चुने जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया के तहत गत 7 अप्रैल को जहां प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन एवं नाम वापिसी की प्रक्रिया थी| इसी दिन नाम वापिसी प्रक्रिया के तहत सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल के भतीजे एवं वरिष्ठ युवा सपा नेता व लक्खी मेला  दाऊजी महाराज के महोत्सव में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल को ऐतिहासिक रूप से कराने वाले संयोजक रहे अतुल अग्रवाल द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी हेतु वार्ड संख्या 61 जिंद पट्टी बिसाना से नामांकन दाखिल किया गया था और उनके सामने आए अन्य प्रत्याशियों द्वारा उनके समर्थन में नाम वापस ले लिए गए थे। जिसके बाद अतुल अग्रवाल को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) चुन लिया गया है। युवा सपा नेता अतुल अग्रवाल के क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी चुने जाने पर सपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों तथा शुभचिंतकों में जहां भारी खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं अब अतुल अग्रवाल बिसाना वालों द्वारा आगामी दिनों में होने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव मैदान में उतर कर ब्लॉक मुरसान से चुनाव लड़े जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं और ब्लाक प्रमुख मुरसान के पद पर भी अब भारी घमासान एवं रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।