सिकन्द्राराऊ। विकास खंड हसायन क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाबजूद ग्रामीण अंचल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति लिए ही गांवों के गली मोहल्लों में घर घर पर राजनैतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों के द्वारा बैनर पोस्टर चस्पा कर आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आज तक आदर्श आचार संहिता के पालन कराने के लिए किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती नहीं की जा रही है। ब्लाक क्षेत्र के हर ग्रामीण अंचल में विद्युत खंभा से लेकर सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थाओं के भवनों पर बिना किसी रोक टोक के बैनर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उक्त प्रत्याशियों द्वारा प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों की अनुमति भी लेना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता का पालन नहीं करने वाले व बिना अनुमति के बैनर पोस्टर लगाए जाने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा रहा है।