हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 75 क्वार्टर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम सोनवीर पुत्र रघुराज सिह व संजय कुमार पुत्र भरत सिह निवासीगण ग्राम ज्ञानपुर थाना हसायन बताए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्रपाल सिह, अरविन्द कुमार शामिल थे।