Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

100 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

इटावा। जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुडीसर में आग की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत के पास से निकल रही किसानों ने गेहूं की फसल में आग लगी देखी। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वहीं ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक 100 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद गेहूं की पकी फसल में लगी आग पर काबू पाया। गेहूं की फसल जलने से किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पीड़ित किसान प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।