लखनऊ। कोरोना प्रकोप के मद्दे नजर उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व अपर मुख्य सचिव ऊर्जा से की बात कहा इस वक्त संकट के दौर में किसी भी बिजली उपभोक्ता का बकाये पर न काटा जाये कनेक्शन बिजली कार्मिकों को सुरक्षित कर विद्युत आपूर्ति पर केवल हो फोकस।
ऊर्जा मंत्री का अश्वासन प्रबंधन को अभी दिए जा रहे जरूरी निर्देश बकायेदारों को ओटीएस का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए केवल फोन पर दी जाये जानकारी विद्युत आपूर्ति पर केवल फोकस और सभी कार्मिक कोविद टीका अवश्य लगवाये।
पूरे प्रदेश में कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप के मद्दे नजर अब यह जरूरी हो गया है की लोग कोविद प्रोटोकॉल के दायरे में रहे ज्यादातर उपभोक्ता अपनी समस्या अपने काम फोन पे मोबाइल पे व्हाट्सप के जरिए ही हल कराए इस संकट के दौर में उपभोक्ता कार्मिक सबको सुरक्षित रहना बहुत आवश्यक है बिजली आवश्यक सेवाओ का अंग है इस वक्त सभी बिजली कार्मिक अपने को सुरक्षित रखे और उनका फोकस केवल विद्युत आपूर्ति पर ही रखे पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को इस वक्त सभी मीटिंगे बंद कर देना चाहिए केवल बिजली आपूर्ति सही चलती रहे इसी पर लग जाना चाहिए पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में बिजली कार्मिक कोविद संकर्मित हो रहे है ऐसे में उनको सुरक्षित करना सरकार और पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की जिम्मेदारी है क्यों की वह फीलड में उतरकर डोर टू डोर लगे है क्यों की इस भीषड़ गर्मी में विद्युत आपूर्ति बनाये रखना पहली बड़ी चुनौती है उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा इन्ही सब मामलो पर आज प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा व अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अलोक सिन्हा व डिस्कॉम के कुछ प्रबंध निदेशकों से बात कर बिजली बकाये पर फिलहाल किसी भी उपभोक्ता का बिजली न काटने का अनुरोध किया है और कहा सभी बिजली कार्मिको को सुरक्षित कर केवल विद्युत आपूर्ति पर फोकस करना इस समय की सबसे बड़ी चुनौती है।
ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा उपभोक्ता परिषद् की बात बिल्कुल जायज है बकाये पर उपभोक्ताओं को फोन पर ज्यादा से ज्यादा ओटीएस का पंजीकरण कराने के लिए कहा जाये ऊर्जा मंत्री ने ज्यादा से ज्यादा बिजली कार्मिको को वैक्सीनेशन करने का आवाहन किया और कहा कोविद के प्रकोप के चलते उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति व विजली कार्मिको को सुरक्षित करने पर ही पूरा फोकस हो के लिए अबिलम्ब पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को निर्देश दिए जा रहे है। सभी उपभोक्ता अभियंता कार्मिक का सुरक्षित होना बहुत जरूरी है।
Home » मुख्य समाचार » संकट के दौर में किसी भी बिजली उपभोक्ता का बकाये पर न काटा जाये कनेक्शन – उपभोक्ता परिषद्