शिवली/कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए दिन मंगलवार को शुरू हो रहे नामांकन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं सोमवार को नामांकन केंद्र पर उपजिलाधिकारी ने ब्लाक कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। जनपद कानपुर देहात में तीसरे चरण के लिए नामांकन मंगलवार को शुरू हो रहा है वही तीन दिनों तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी वही उपजिलाधिकारी ने बताया शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट से ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशी व प्रस्तावक के अलावा कोई अंदर नहीं जा सकेगा। सोमवार को उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि बीडीओ सच्चिदानंद ने तैयारियां परखी वहीं पर उपजिलाधिकारी ने साफ-सफाई के निर्देश दिए एसडीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग व माक्स का प्रयोग करते हुए सादगी से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए हैं। लापरवाही पूर्वक माहौल बिगाड़ने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुद उपजिलाधिकारी ने गेट के बाहर से बैरिकेडिंग के साथ ही ब्लॉक परिसर में आवागमन के सारे रास्ते चेक किए इसके अलावा उन्होंने नामांकन कक्षों के साथ खिड़कियों से किस तरह नामांकन प्राप्त किए जाएंगे इसकी प्रक्रिया भी समझी उन्होंने सभी कर्मियों को अपने ड्यूटी पर समय से मुस्तैद रहने की हिदायत दी है।