Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किया गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने किया गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

2017.05.01 07 ravijansaamnaकृषकों के भुगतान में विलम्ब न करें अधिकारी-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कई गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा केन्द्रों पर उपस्थित प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गेहूॅं क्रय केन्द्रों पर किसानों की फसल को बिना तोले न रखा जाए। इसके अलावा किसानों का भुगतान किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाए बल्कि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से समय से करा दिया जाए। केन्द्रों पर खरीद किए गए अनाज को सुरक्षित टीन शेड के नीचे रखवाया जाए ताकि वह आंधी-पानी से सुरक्षित रहे। किसानों के पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था प्रत्येक केन्द्र पर होनी चाहिए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज अपरान्ह लगभग 12.30 बजे डीघ स्थित साधन सहकारी समिति लि0 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्र पर प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि केन्द्र का लक्ष्य 600 मी0टन का है जिसके सापेक्ष 206 मी0टन गेहूॅं की खरीद की जा चुकी है। इसके बाद डीएम ने पुखरांयां स्थित मण्डी समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी लाल प्रताप सिंह उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि केन्द्र का लक्ष्य 16000 कुन्तल है जिसके सापेक्ष 4898 कुन्तल गेहूॅं क्रय किया जा चुका है। केन्द्र पर अकोढ़ी निवासी कृषक अनिल दीक्षित ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें प्रति कुन्तल 1625 रू0 का भुगतान किया जा रहा है। केन्द्र द्वारा कृषकों को कोई भी समस्या नहीं है। सहकारी क्रय केन्द्र पुखरांयां पर प्रभारी मनोज कुमार उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि केन्द्र का लक्ष्य 10 हजार कुन्तल है जिसके सापेक्ष 6618 कुन्तल गेहूॅं खरीदा जा चुका है। केन्द्र पर कृषक अनिल कुमार निवासी चकचालपुर का 75 कुन्तल गेहॅंू रखा था जिसकी तौल जारी थी। केन्द्र पर बड़ी मात्रा में खुले में गेहूॅं रखा था जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आंधी-पानी का मौसम है गेहूॅं को किसी भी दशा में खुले में न रखें। हाॅंसेमऊ गेहूॅं क्रय केन्द्र पर जिलाप्रभारी, एन0सी0सी0एफ0 आशीष उपस्थित मिले उन्होंने बताया कि केन्द्र का लक्ष्य 5 हजार कुन्तल है जिसके सापेक्ष लगभग 900 कुन्तल गेहूॅं खरीदा जा चुका है। मौके पर किसान दीपक कुमार निवासी छतेनी का ट्राॅली में बिना तुला लगभग 20 बोरा गेहूॅं रखा था बताया गया कि अभिलेख पूरे न होने के कारण किसान को अभिलेख लाने को कहा गया है इसके बाद तौल करायी जाएगी। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। किसानों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए तथा उनका भुगतान समय से निर्धारित किया जाए। भुगतान या अन्य कारणों से यदि कोई शिकायत मिलती है तो सम्बधित केन्द्र प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। केन्द्रों पर उपस्थित प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि जिन केन्द्रों पर अभी पीने के पानी की उपलब्धता नहीं है वह अविलम्ब पीने का पानी मुहैया कराएं। तौल वाले कांटे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कि शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। निरीक्षण के समय जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार उपस्थित रहे।