Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेप के आरोपी किशोर को भेजा गया बाल सुधार गृह

रेप के आरोपी किशोर को भेजा गया बाल सुधार गृह

बिंदकी, फतेहपुर: जन सामना ब्यूरो। तीन दिन पहले गांव की एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने वाले किशोर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की। पुलिस ने किशोर का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया।जहां से उसको बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। बिंदकी कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में तीन दिन पहले एक 6वर्ष की बच्ची के साथ गांव का ही एक किशोर ने रेप की घटना की थी।इस मामले में बच्ची के परिजनों द्वारा आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़कर कानूनी कार्यवाही की है। इसी के चलते रविवार को पुलिस ने आरोपी किशोर का सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में मेडिकल कराया और न्यायालय में पेश किया गया।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी कम उम्र का हैं। इसलिये उसे बाल अपचारी कहा जायेगा। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगया।। जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।