Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्रजातियों के अनुदान हेतु करे आवेदन

उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्रजातियों के अनुदान हेतु करे आवेदन

आवेदन 20 मई तक कराये आनलाइन पंजीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन एच एच एम जनपदो हेतु औधानिक विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में अमरूद उद्यान रोपण 35 हे0, आम उद्यान रोपण 10 हे, गेंदा पुष्प 30 हे, आईपीएम 75 हे0, एचडीपीई0 वर्मी वेड 20 सं. पैक हाउस 2 सं0, प्याज भण्डार गृह 01 सं0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर 20 मई 2017 तक आन लाइन पंजीकरण कराते हुए आॅफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है आन लाइन आवेदन कृषि विभाग की वेवसाइड www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आॅफ लाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड की फोटो कापी आवेदन के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है। इसी प्रकार कृषक बन्धुओं को उन्नति शील सब्जी बीज/पुष्प् प्रजातियो के अनुदान प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन डीपीटी माध्यम से सीधे आन लाइन कराते हुए राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत अनु0सूचित जाति/जन जाति के कृषकों को औद्यानिक विकास योजना में शाकभाजी में कद्दूवर्गीय लौकी कार्यक्रम 2.0 हे0 लहसुन 1.0 हे0 गेंदा 1.0हे0 आईपीएम 3.0 हे. तथा मौन पालन एवं मौन गृह संख्या 10 कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान कृषि विभाग की वेवसाइड पर किया जायेगा। आॅफ लाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, वोटर कार्ड की फोटो कापी आवेदन के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है।